कोटगेट क्षेत्र में शाम को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। घायल युवक सोहेल के बयान के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू करते हुए पांच संदिग्ध युवकों को डिटेन किया है।
सीओ श्रवण दांस संत ने बताया कि धोबी तलाई क्षेत्र में सोहेल पर फायरिंग की गई थी। इस हमले में सोहेल के सीने पर गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। वहां जांच के बाद उसका इलाज शुरू कर दिया गया है।
सीओ संत ने राजस्थान फर्स्ट से बातचीत में बताया कि पांच संदिग्धों से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।

