हनुमानगढ़ के रावतसर इलाके में चाय के पैसे को लेकर विवाद के बाद होटल संचालक से मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। इस मामले में होटल संचालक मनोज ने रावतसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
प्रार्थी मनोज ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी युवराज वैष्णव होटल नाम से दुकान है। रविवार देर रात करीब 12 बजे राकेश, अनिल, सेठी, बबलू, रोहिताश और दो-तीन अन्य व्यक्ति एक गाड़ी और बाइक पर सवार होकर होटल पर पहुंचे। इन लोगों ने खाने के लिए नॉनवेज मांगा, लेकिन होटल में नॉनवेज उपलब्ध नहीं होने पर मना कर दिया।
होटल संचालक के अनुसार, सभी लोग नशे में धुत्त थे और मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख मनोज ने उनसे हाथ जोड़कर शांति बनाए रखने का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने चाय की मांग की। चाय पिलाने के बाद जब मनोज ने पैसे मांगे, तो आरोपियों में से एक ने पिस्तौल निकाल ली और मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना के दौरान आरोपियों ने होटल संचालक के गले में पहनी सोने की मूर्ति जबरदस्ती छीन ली और होटल के गल्ले में रखे 4200 रुपये भी लूट लिए।
- Advertisement -
मनोज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

