वेतन रुका, संविदा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में संविदा शिक्षक पिछले 9 महीनों से वेतन के लिए तरस रहे हैं। कॉलेज आयुक्तालय द्वारा इन शिक्षकों को वेतन जारी नहीं किया गया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है।
संविदा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए बताया कि वर्ष 2008 में स्थायी शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए उन्हें नियुक्त किया गया था। आज भी ये शिक्षक छात्रों को पढ़ाने का कार्य पूरी निष्ठा से कर रहे हैं, लेकिन बीते 9 महीनों से वेतन बंद होने से उनकी आर्थिक तंगी बढ़ गई है।
आंदोलन की चेतावनी
संविदा शिक्षकों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द वेतन जारी नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर सेवाएं दे रहे हैं और इस वेतन रुकावट ने उन्हें कर्ज लेने पर मजबूर कर दिया है।
शिक्षक संगठनों ने सरकार से अपील की है कि वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए, अन्यथा बड़े पैमाने पर प्रदर्शन होगा।