श्री पंचमंदिर पीठ में नरेन्द्र सिंह बीका की अध्यक्षता में रातीघाटी शोध एवं विकास समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के महामंत्री ओमनारायण श्रीमाली ने बताया कि इस बैठक में 491वें रातीघाटी विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
बैठक के प्रारंभ में समिति के दिवंगत सदस्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. महादेव प्रसाद आचार्य की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए इतिहासज्ञ डॉ. जानकी नारायण श्रीमाली ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने अनुमोदन के बाद नरेन्द्र सिंह बीका, गोविंद नारायण श्रीमाली, डॉ. रामगोपाल शर्मा, आनंद साध, मदन मोदी और प्रदीप सिंह को विभिन्न कमेटियों के संयोजक के रूप में मनोनीत किया।
इस अवसर पर श्रीमाली ने राज्य सरकार से प्राथमिक स्तर तक पाठ्यक्रम में रातीघाटी युद्ध और राजस्थानी भाषा में शिक्षण की मांग का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया।
- Advertisement -
बैठक में स्व. माधोदास पुरोहित स्मृति शिक्षा पुरस्कार सुनील कुमावत को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया।
बैठक में शक्ति प्रसन्न बिठू, डॉ. रामगोपाल शर्मा, डॉ. राजेन्द्र जोशी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर शिव शंकर चौधरी, राजेश यादव, छैलू सिंह, ओम सोनगरा, भीम सिंह राजपुरोहित और कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।