साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें बातों में उलझा कर एक महिला से 5 हजार रुपये की ठगी की गई। इस मामले में बेणीसर कुएं के पास रहने वाली रिद्धिका व्यास ने मनेाज शर्मा और सुमित्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 दिसंबर को दोपहर तीन बजे के आसपास बेणीसर कुएं के पास हुई थी।
रिद्धिका व्यास ने बताया कि उन्हें एक फोन आया जिसमें खुद को मनोज बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह उनके पिता के फोन पर पैसे डालने वाला है। कुछ देर बाद फिर से फोन आया और बताया गया कि गलती से 20 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए हैं और अब उन्हें 18 हजार रुपये वापस करने होंगे।
जब रिद्धिका ने अपने फोन की जांच की तो पाया कि उनके खाते से 5 हजार रुपये कम थे। रिद्धिका ने बताया कि आरोपित ने उसे बातों में उलझा कर सुमित्रा नाम की महिला के नंबर पर पैसे ट्रांसफर करवा लिए।
रिद्धिका की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।