फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन के नाम पर साइबर ठगी के एक मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पीड़ित आर्मी हवलदार को ₹87,063 वापस दिलवाए।
यह मामला आर्मी कैंट के हवलदार शेख कलित से जुड़ा है, जिन्होंने फ्लाइट टिकट बुक करने के बाद अधिक चार्जेस के चलते उसे कैंसिल करने की कोशिश की। टिकट कैंसिल करने के लिए गूगल पर सर्च करते हुए उन्हें एक नंबर मिला।
कैसे हुई ठगी:
जब हवलदार ने उस नंबर पर कॉल किया, तो दूसरी तरफ से बात करने वाले ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताते हुए, उन्हें फोन पे (PhonePe) पर कुछ निर्देश दिए। ठग की बातों में आकर हवलदार ने दिए गए निर्देशों का पालन किया, लेकिन कुछ ही समय में ₹87,063 कटने का मैसेज आ गया। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस की कार्रवाई:
साइबर सेल की टीम ने फोनपे ट्रांजेक्शन को ट्रेस करते हुए मामले की जांच की। जांच के दौरान ठगी की रकम को रिकवर करने में सफलता मिली और 5 दिसंबर को हवलदार को पूरा पैसा वापस दिला दिया गया।
- Advertisement -
नोट:
- सावधान रहें: गूगल पर किसी भी सेवा का नंबर सर्च करते समय सतर्क रहें।
- सत्यापन जरूरी: केवल आधिकारिक वेबसाइट या एप से ही जानकारी लें।
- साइबर सेल को रिपोर्ट करें: ठगी का शिकार होने पर तुरंत स्थानीय साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।