सदर थाना पुलिस ने खतुरिया कॉलोनी की रहने वाली डॉ. अर्चना पुत्री सुल्तान सिंह की शिकायत पर उमा देवी, महीपाल, जेठाराम और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला?
डॉ. अर्चना ने अपनी शिकायत में बताया कि 28 मई 2019 से 6 फरवरी 2020 के बीच कोर्ट परिसर में आरोपितों ने छल और आपराधिक षड्यंत्र के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर, उनके नाम से आवंटित जमीन को अपने नाम करा लिया। इस धोखाधड़ी से उन्हें आर्थिक हानि भी पहुंचाई गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब मामले से जुड़े दस्तावेजों और अन्य सबूतों की पड़ताल कर रही है।