गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं और ठेकेदारों की लापरवाही पर जताई नाराजगी, कार्रवाई की चेतावनी
गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंत्रालय से जुड़े कार्यों और सदस्यों के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों पर चिंता जताई और सड़क परियोजनाओं में ठेकेदारों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सवाल
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की खामियों को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने दावा किया कि दौसा में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और एक्सप्रेस-वे पर ठेकेदारों और अधिकारियों की लापरवाही पर जवाब मांगा।
गडकरी का कड़ा संदेश
गडकरी ने बताया कि यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है, जिसकी लागत एक लाख करोड़ रुपये है। हालांकि, कुछ जगहों पर सड़क की लेयर दबने की शिकायतें मिली थीं, जिनके लिए चार ठेकेदारों को नोटिस दिया गया है। गडकरी ने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से समझौता करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।
- Advertisement -
ठेकेदारों के लिए नई नीति
उन्होंने कहा, “यदि कोई ठेकेदार खराब काम करता है, तो उसे छह महीने तक टेंडर में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी। अधिकारियों को भी सस्पेंड किया जाएगा। पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है, और हम समय सीमा के प्रति प्रतिबद्ध हैं।”
गडकरी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करेंगे और कड़ी कार्रवाई करेंगे। यदि काम नहीं किया गया तो बुलडोजर के नीचे ठेकेदारों को डाल देंगे।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विभाग ने अब तक 50 लाख करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए हैं। गडकरी ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में सड़क निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी।