


बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में बीती रात को नागणेची जी मंदिर के पास की घटना है। जहां पर एक युवक ट्रेन से कट गया। जिसके चलते उसका शरीर दो भागों में बंट गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मनोज पुत्र नंगलाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है हालांकि परिजनों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
