श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में दहेज के लिए विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। कालूबास निवासी निलिमा ने सरदारशहर के मेहरासर चाचेरा निवासी रविप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
विवाह के बाद दहेज की मांग
पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2017 में हुआ था। शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया, लेकिन आरोपित संतुष्ट नहीं हुआ। विवाह के बाद से ही कार और नकदी की मांग की जाती रही।
जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद भी बढ़ी मांग
वर्ष 2021 में पीड़िता के जुड़वा बच्चे हुए। छुछक में भी गहने और नकदी देने के बावजूद आरोपित की मांगें नहीं रुकीं। आरोपित लगातार पांच लाख नकद और कार की मांग करता रहा।
घर से निकाला और जान से मारने की धमकी
मई 2024 में पीड़िता को दोनों बच्चों सहित धक्के मारकर घर से निकाल दिया गया। कई बार पंचायत होने के बावजूद समाधान नहीं निकला। अक्टूबर 2024 में आरोपित पीड़िता के पीहर पहुंचा और बिना दहेज वापस न ले जाने की बात कहते हुए मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।
- Advertisement -
पुलिस कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।