वाराणसी: उदय प्रताप कॉलेज (UP College) परिसर में मंगलवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब छात्र मजार के पास हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एकत्र हुए। छात्रों की भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभालने की कोशिश की। छात्रों के जय श्रीराम के नारों के बीच पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र पाठ करने पर अड़े रहे।
पुलिस ने हालात काबू में करने के लिए कई छात्रों को हिरासत में लिया, लेकिन अन्य छात्रों ने विरोध करते हुए जीप के सामने लेटकर रोका। इस दौरान छात्रों ने जय भारत माता और जय श्रीराम के नारे लगाए।
विवाद की जड़:
विवाद की शुरुआत वक्फ बोर्ड द्वारा यूपी कॉलेज को अपनी संपत्ति घोषित करने और नोटिस जारी करने से हुई। इससे छात्रों और कॉलेज प्रशासन में नाराजगी फैल गई। सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन के बाद मंगलवार को छात्र हनुमान चालीसा का पाठ करने मजार के पास पहुंचे।
UP College की स्थापना 1909 में महाराजा राजर्षि सिंह जूदेव ने की थी। परिसर में कई शिक्षण संस्थान संचालित होते हैं, जिनमें 15,000 से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं।