नई दिल्ली: बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए सरकार ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक नई चेतावनी जारी की है। दूरसंचार विभाग ने +77, +89, +85, +86 जैसे इंटरनेशनल नंबरों से आने वाले फर्जी कॉल्स के प्रति सतर्क रहने को कहा है। इन कॉल्स को अटेंड न करने और तुरंत दूरसंचार विभाग के ‘चक्षु पोर्टल’ पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।
इंटरनेशनल कॉल्स से खतरा
दूरसंचार विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन कॉल्स के जरिए हैकर्स खुद को अधिकारी बताकर यूजर्स से उनका कनेक्शन बंद करने की धमकी देते हैं और फिर धोखाधड़ी करते हैं। इन नंबरों से आने वाले कॉल्स अक्सर इंटरनेट के जरिए जेनरेट होते हैं, जिससे यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है।
क्या करें यूजर्स?
- ऐसे कॉल्स को अटेंड करने से बचें।
- कॉल्स की जानकारी चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें।
- अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अज्ञात कॉलर को न दें।
साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के प्रयास
सरकार ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए नए नियम लागू किए हैं। यूजर्स से जागरूक और सतर्क रहने की अपील की गई है ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके।