सरकार जनवरी 2024 से सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने की तैयारी में जुटी है, जिसका उद्देश्य देश के दूरसंचार क्षेत्र को एक तकनीकी बढ़ावा देना है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को इस मामले पर 15 दिसंबर तक अपनी सिफारिशें देने को कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्राई अगले 7-8 दिनों में अपनी सिफारिशें जारी कर सकता है, जिसके बाद दूरसंचार विभाग (DoT) से कैबिनेट की मंजूरी की प्रक्रिया तेज हो जाएगी।
एलन मस्क की स्टारलिंक, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो और सुनील मित्तल की एयरटेल के बीच इस क्षेत्र में सीधी प्रतिस्पर्धा हो सकती है। वनवेब समेत अन्य कंपनियां भी भारतीय बाजार में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो जनवरी 2024 तक यह सेवा देश भर में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो सकती है।
सरकार द्वारा की जा रही तेज़ी से कार्यवाही और वैश्विक खिलाड़ियों की रुचि भारतीय दूरसंचार में बड़े बदलाव का संकेत दे रही है।