शहर में बढ़ती चोरियों पर पुलिस की सख्ती, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार
शहर में चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाते हुए जेएनवीसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। 30 नवंबर को एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 29 नवंबर की रात अज्ञात चोर उसके घर में सेंधमारी कर घरेलू सामान और जेवरात लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता
पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हरिकिशन उर्फ किशन और रवि नायक को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ जारी, जल्द हो सकते हैं और खुलासे
फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सकता है।