लॉरेंस गैंग की महिला सदस्य ‘माया मैडम’ समेत तीन गिरफ्तार, अवैध हथियार और साजिश का खुलासा
पुलिस ने लॉरेंस गैंग की कुख्यात महिला सदस्य सीमा मल्होत्रा उर्फ रेणु उर्फ माया मैडम और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो देशी कट्टे और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। पूछताछ में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
माया का नेटवर्क और गैंग की गतिविधियां
माया गैंग के सदस्यों को टारगेट देती थी और जेल में बंद सदस्यों का खर्चा उठाती थी। वह सट्टेबाजों, बड़े व्यापारियों और फिल्म स्टार्स के नंबर जुटाकर उन्हें गोल्डी बराड़ या रोहित गोदारा से धमकी दिलवाने की योजना बनाती थी।
सूचना साझा करने की भूमिका
राजस्थान की जेलों में बंद गैंगस्टरों के बीच सूचना साझा करने का काम भी माया करती थी। उसके खिलाफ जयपुर, दिल्ली और हरियाणा में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं।
- Advertisement -
पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। मादक पदार्थों की तस्करी और फिरौती की धमकी देकर पैसे वसूलने की रणनीति में माया की अहम भूमिका रही है।