सिनियाला गांव में मानसिक अस्थिरता के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
जसरासर थाना क्षेत्र के सिनियाला गांव में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान किशनलाल पुत्र लिखमाराम सोनी के रूप में हुई है।
मानसिक संतुलन ठीक न होने का दावा
परिजनों ने बताया कि किशनलाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।