चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में रैपर बादशाह के क्लब के बाहर मंगलवार सुबह धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार, धमाका बादशाह के ‘सेविले बार और लाउंज’ और ‘डी ओर्रा क्लब’ के बाहर हुआ। इस धमाके की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली है।
सोशल मीडिया पर धमाके की जिम्मेदारी
गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया कि धमाका सिल्वर रेस्टोरेंट के बाहर किया गया, जिसे उन्होंने रैपर बादशाह का बताया। उन्होंने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट मालिक को रंगदारी के लिए कॉल की गई थी, लेकिन कॉल का जवाब नहीं मिलने पर यह धमाका किया गया।
नाइट क्लब बंद होने के बावजूद धमाका
धमाके के समय क्लब बंद थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस धमाके का उद्देश्य केवल दहशत फैलाना था। घटनास्थल से आए वीडियो में क्लब की टूटी खिड़कियां और नुकसान साफ देखा जा सकता है।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में रेस्टोरेंट मालिक और गैंग के दावों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल, घटना के पीछे के असली मकसद का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।
- Advertisement -
प्रमुख बिंदु:
- घटना स्थल: सेक्टर-26, चंडीगढ़
- क्लब के नाम: सेविले बार और लाउंज, डी ओर्रा क्लब
- जिम्मेदारी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग
- उद्देश्य: दहशत फैलाना या रंगदारी वसूलना

