राष्ट्रीय महिला आयोग महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए सतत प्रयासरत है। इसी उद्देश्य को लेकर आयोग ‘राष्ट्रीय महिला आयोग- आपके द्वार’ पहल के तहत महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों के समाधान हेतु जन सुनवाई का आयोजन कर रहा है।
आयोजन का विवरण
यह जन सुनवाई 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे से बीकानेर के जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर, सदस्य ममता कुमारी, डॉ. अर्चना मजुमदार और सदस्य सचिव मीनाक्षी नेगी मौजूद रहेंगी। जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में भाग लेंगे ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
महिलाओं से आग्रह
बीकानेर और आसपास के क्षेत्र जैसे हनुमानगढ़, अनूपगढ़ और श्रीगंगानगर की महिलाओं से आग्रह है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस जन सुनवाई में भाग लें। आयोग का उद्देश्य है कि प्रत्येक महिला की समस्या का समाधान समय पर हो सके।
संपर्क जानकारी
सुनवाई में भाग लेने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रितेश नंगिया से 9810408073 पर संपर्क किया जा सकता है।

