बिग बॉस 18: सलमान खान ने पुरानी गलतियों पर जताया अफसोस
बिग बॉस 18 के मंच पर ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने काले हिरण शिकार मामले से जुड़े एक पुराने वीडियो पर बात की। 1998 के इस वायरल वीडियो में वह जोधपुर पुलिस स्टेशन में नजर आए थे। सलमान की बॉडी लैंग्वेज और बर्ताव को लेकर उन्हें उस समय ‘अहंकारी’ कहा गया था।
“मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था, तो क्यों डरूं?”
सलमान खान ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा, “उस समय ऐसा लग सकता था कि मैं पुलिस स्टेशन में घमंड से बैठा हूं। लेकिन सच ये है कि मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था, इसलिए मुझे डरने की जरूरत नहीं थी।”
वर्दी का सम्मान करना चाहिए था: सलमान
उन्होंने आगे कहा, “आज जब मैं उन पुरानी क्लिपों को देखता हूं, तो मुझे अच्छा नहीं लगता। मुझे वर्दी का सम्मान करना चाहिए था। ये मेरी बचपने की गलती थी।”
“अहंकार नहीं, बस मेरी बॉडी लैंग्वेज है”
सलमान ने कहा कि उनकी चाल और बॉडी लैंग्वेज को लोग अक्सर गलत समझते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया, “यह अहंकार नहीं है, बल्कि मेरी नेचुरल बॉडी लैंग्वेज है, जिसे मैं अब बदल नहीं सकता।”
- Advertisement -
रजत को दिया इंडस्ट्री में टिकने का मंत्र
शो में सलमान ने कंटेस्टेंट रजत दलाल से बात करते हुए अपनी शुरुआती दिनों की सीख साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने झगड़ों को खत्म कर आगे बढ़ना सीखा। उन्होंने कहा, “अगर आप इंडस्ट्री में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको भी पुराने गिले-शिकवे भुलाने होंगे और हर किसी से कनेक्शन बनाना होगा।”

