बीकानेर के करमीसर और मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाने और प्लॉट बेचने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता इंद्रा शर्मा ने बीछवाल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि सरकारी जमीन को कृषि भूमि बताकर तीन प्लॉट (A-10, 16 और 17) बेचे गए, जिनके लिए ₹6.5 लाख वसूले गए।
शिकायत के अनुसार, इस जमीन की रजिस्ट्री 14 फरवरी को हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों – प्रदीप अग्रवाल (सुभाषपुरा), जाकिर हुसैन (घड़सीसर), पूनम कुमावत और दीपक कुमावत (दोनों अम्बेडकर कॉलोनी निवासी) के खिलाफ केस दर्ज किया है।
बीछवाल पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान और नाम सामने आ सकते हैं। करमीसर, मुरलीधर व्यास नगर और गेबना पीर रोड जैसे इलाकों में जमीन की बढ़ती कीमतों के चलते धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस ने लोगों को जमीन खरीदने से पहले कागजातों की पूरी जांच करने की सलाह दी है।

