कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अदाणी ने भारतीय और अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन किया है। राहुल ने सवाल उठाते हुए कहा, “अदाणी अभी भी आज़ाद कैसे घूम रहे हैं?” उन्होंने बताया कि कई देशों में अदाणी के प्रोजेक्ट की जांच हो रही है, जो देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अदाणी का समर्थन कर रहे हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि अदाणी को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।”
राहुल गांधी ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को पद से हटाने और उनके खिलाफ जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि रिटेल निवेशकों के हितों को खतरे में डाला जा रहा है। राहुल ने अदाणी की गिरफ्तारी और संसद में संयुक्त समिति (जेपीसी) के गठन की भी मांग की।
राहुल ने यह दावा किया कि अदाणी 2,000 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल हैं, लेकिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री अदाणी के नियंत्रण में हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।”

