गंगाशहर क्षेत्र के गोपेश्वर बस्ती में पत्थरबाजी के मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
पहले पक्ष की ओर से राजकुमार माली ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपितों ने उनके बेटे पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद लगभग 40-50 लोगों के साथ उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। राजकुमार माली ने बताया कि आरोपित तलवार, बरछी और अन्य हथियारों से लैस थे और जान से मारने की नीयत से हमला किया। इस दौरान उनके भाई और मौसी पर भी हमला किया गया।
दूसरे पक्ष की ओर से 65 वर्षीय महिला ने राजू और चंदू माली के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि जब उनका पोता गाड़ी लेकर घर से निकला तो आरोपित लाठी-डंडों के साथ आए और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपितों ने महिला के साथ भी मारपीट की और उनकी बहू के साथ अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़ दिए।
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

