आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ के सभागार में आयोजित “एस्ट्रोलॉजी इन यूनिवर्सिटी” विषय पर सेमिनार में बीकानेर के जयदीप पुरोहित को गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान से नवाजा गया। जयदीप को यह सम्मान स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट, और शॉल पहनाकर दिया गया।
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के कुलपति योगेश गुप्ता, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजर्स सोसाइटी दिल्ली के अध्यक्ष अरुण बंसल, प्रमोद गुप्ता (गया), और ललित शर्मा ने जयदीप को सम्मानित किया।
यह सम्मान जयदीप को ज्योतिष के क्षेत्र में विवाह विषय पर किए गए उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन आईआईएमटी यूनिवर्सिटी मेरठ और ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजी समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था।
जयदीप को इससे पूर्व भी भारत के विभिन्न राज्यों में ज्योतिष से संबंधित कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। जयदीप वर्तमान में डीपीआईएस स्कूल बीकानेर के नौवीं कक्षा के छात्र हैं। बीकानेर लौटने पर शहर के प्रमुख जनों ने उन्हें बधाई दी और उनकी सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

