बीकानेर के जसरासर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग के गायब होने की खबर सामने आई है। इस मामले में नाबालिग के पिता ने जसरासर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्राथी ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 13 नवंबर को बिना किसी सूचना के घर से निकल गई और अब तक वापस नहीं आई है। प्रार्थी ने शक जताया है कि उसकी बेटी के गायब होने के पीछे किसी अज्ञात व्यक्ति का हाथ हो सकता है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।

