नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में 26/11 के मुंबई हमले की रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए आतंकवाद पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय लोग असुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन अब आतंकवादी ही अपने घरों में डरकर रहते हैं।
26/11 की प्रदर्शनी का जिक्र
प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने शनिवार को एक प्रदर्शनी में 26/11 के हमले से जुड़ी रिपोर्ट्स देखीं। उन्होंने कहा, “उस दौर में आतंकवाद लोगों को डराता था। अब समय बदल गया है। अब आतंकी अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं करते।”
वोटबैंक की राजनीति पर हमला
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारें वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति में लगी रहीं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों का विश्वास सरकार में बहाल हो।” उन्होंने जनता की आकांक्षाओं को अपनी नीतियों का आधार बताते हुए कहा कि मौजूदा सरकार जनता की सरकार है, जनता के लिए है।
युवाओं में जोखिम लेने की क्षमता बढ़ी
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने देश के युवाओं में जोखिम लेने की क्षमता विकसित की है। आज देश में 1.25 लाख पंजीकृत स्टार्टअप्स हैं, जो यह साबित करते हैं कि युवा अब देश को गौरवान्वित करने के लिए तत्पर हैं।
- Advertisement -
स्वच्छता और रोजगार पर जोर
प्रधानमंत्री ने शौचालय निर्माण के माध्यम से स्वच्छता बढ़ाने और रोजगार सृजन की चर्चा की। उन्होंने कहा, “हमारी स्वच्छता नीति ने न केवल देश को स्वच्छ बनाया है, बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार भी उत्पन्न किए हैं।”
प्रधानमंत्री का संदेश
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को प्राथमिकता देती है। उन्होंने बीते 10 वर्षों में 70 वर्षों से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए जाने की बात कही और इसे सरकार की नीतियों का प्रमाण बताया।

