कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी का विद्युत विस्तार, गांवों तक पहुंचेगी रोशनी
कोलायत के विधायक अंशुमान सिंह भाटी हर मोर्चे पर सक्रिय होकर क्षेत्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। उनके प्रयासों का असर श्रीकोलायत जी के कपिल सरोवर के कायाकल्प में भी नजर आ रहा है। अब करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से कोलायत क्षेत्र में 1 लाख विद्युत पोल लगाए जाएंगे, जिससे अब तक बिजली से वंचित गांवों और ढाणियों तक रोशनी पहुंचेगी।
कल, 13 नवंबर 2024 को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत भारत-पाक सीमा स्थित भाटियों की ढाणी क्षेत्र से इस कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि कोलायत के हर गांव और ढाणी को बिजली कनेक्शन से जोड़ना उनका प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के सभी शेष गैर-विद्युतीकृत घरों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक भाटी अपने चुनावी वादों को निभाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं और आम जनता की ताकत से इस लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प जताया।

