हनुमानगढ़ में धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, कई घायल
हनुमानगढ़ जिले के ग्राम पंचायत पक्का सहारण के पास अत्यधिक धुंध के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घटना में एक कैंटर ट्रक ने ओवरटेक करते समय सामने से आ रही लोक परिवहन बस को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण बस के पीछे चल रही फॉर्च्यूनर कार भी बस से टकरा गई, और इसके बाद एक ट्रेक्टर-ट्रॉली भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस सवार लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों ने मदद करते हुए घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के अस्पतालों में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अत्यधिक धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने के चलते यह हादसा हुआ।

