अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में विवाद गहराता जा रहा है। सभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई और प्रधान देवेंद्र बुढ़िया के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दोनों ने एक-दूसरे को उनके पदों से हटाने के निर्णय लिए हैं। महासभा के प्रधान देवेंद्र बुढ़िया ने कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से हटाने का ऐलान किया है और इस संदर्भ में एक पत्र भी जारी किया है।
पत्र में लिखा है कि कुलदीप बिश्नोई के बेटे के अंतरजातीय विवाह से समाज में नाराजगी है, जिसके चलते कुलदीप बिश्नोई को इस पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। इसके पूर्व, कुलदीप बिश्नोई ने सभा के प्रधान देवेंद्र बुढ़िया को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाकर परसराम बिश्नोई को नया प्रधान नियुक्त कर दिया था और बुढ़िया को समाज में विभाजन लाने वाला बताया था।
प्रधान देवेंद्र बुढ़िया ने कुलदीप के पत्र के बाद फेसबुक लाइव में कहा कि संरक्षक का प्रधान को हटाने का अधिकार समाप्त हो चुका है और कुलदीप बिश्नोई के इस पत्र का कोई प्रभाव नहीं होगा। आज बिश्नोई समाज के धार्मिक स्थल मुकाम धाम में एक बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें विधायक रणधीर पनिहार और कुलदीप बिश्नोई पर निर्णय लिया जाएगा।

