पुष्कर मेले में इन दिनों एक खास भैंसा, जिसका नाम अनमोल है, सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। अनमोल का वजन 1500 किलो है, और वह फलों से लेकर ड्राई फ्रूट्स तक सब खाता है। उसकी खासियत सिर्फ उसका वजन ही नहीं, बल्कि उसकी कीमत भी है। इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो मेले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
भैंसे के मालिक पलमिंद्र गिल बताते हैं कि अनमोल उनके परिवार का एक सदस्य है, और उसे बेचने का उनका कोई इरादा नहीं है। वे हर साल अनमोल को पुष्कर मेले में प्रदर्शनी के लिए लाते हैं। पिछले साल भी उन्होंने अनमोल को यहां लाया था, तब एक व्यापारी ने 23 करोड़ रुपये की कीमत लगाई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश में एक अन्य मेले में भी एक व्यापारी ने अनमोल की यही कीमत लगाई थी।
अनमोल की डाइट भी उतनी ही खास है। प्रतिदिन वह 1000 से 1500 रुपये की खुराक लेता है, जिसमें अंडे, मक्का, सोयाबीन, देसी घी, दूध, खली और हरा चारा शामिल है। पलमिंद्र के अनुसार, अनमोल सिर्फ एक पशु नहीं, बल्कि उनके परिवार का हिस्सा है, और उसे प्रदर्शित कर लोगों को उसकी खासियत बताना ही उनका उद्देश्य है।

