11 नवम्बर को फीडर रख-रखाव और पेड़ों की कटाई-छंटाई के चलते कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक बंगाली मंदिर, शर्मा कॉलोनी, मीना नर्सिंग होम, गोल्डन चौकी, दम्माणी क्वार्टर, सुनारो की बगीची, बागी नाड़ा हनुमान मंदिर, धोबी तलाई, पित्ती ऑटो, वसुंधरा डेवलपर आदि क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी।
वहीं, सुबह 07:30 बजे से 10:30 बजे तक कर्मिसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवन नाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ, डी. सी. भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारो की शमशान, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, मौसम विभाग के पास, नेधवालो की शमशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स आदि क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

