विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर की युवा कार्यकारिणी का विस्तार सर्वसम्मति से किया गया है। विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि युवा प्रदेशाध्यक्ष सुनील मिश्र, जोन प्रभारी राष्ट्रीय सचिव भँवर पुरोहित, और प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत की अनुमति से वर्ष 2024-26 के लिए पंकज पीपलवा को शहर अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। पंकज पीपलवा को मनोनयन पत्र देकर यह विधिवत घोषणा की गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष किशन जोशी ने संगठन की रीति-नीति और समाजहित में युवाओं की भूमिका पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संरक्षक दीपक पारीक, विधायक ताराचंद सारस्वत, महापौर सुशीला कँवर, प्रदेश महामंत्री दीपक हर्ष, महिला प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष सीमा मिश्रा, जिला अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य सहित अन्य वरिष्ठ विप्र बंधुओं ने नव-नियुक्त अध्यक्ष पंकज पीपलवा को शुभकामनाएँ दीं।

