


बीकानेर रेलवे स्टेशन से लाखों रुपये का स्क्रैप चोरी हो गया था, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, आरपीएफ की टीम ने अपने स्तर पर जांच शुरू की और दो युवकों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के एक कबाड़ी को भी चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इन युवकों पर बीकानेर रेलवे स्टेशन से करीब 17 लाख रुपये की कीमत के कापर वायर चोरी करने का आरोप है। यह माल सस्ते दामों में कबाड़ी को बेचा गया था। इस कार्रवाई का नेतृत्व आरपीएफ निरीक्षक सुभाष बिश्नोई ने किया, जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इस मामले को सुलझाया।
