


झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाघमारा में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी गरीबों और आदिवासियों से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन उद्योगपतियों के साथ सहज रहते हैं। राहुल ने महंगाई और जीएसटी को लेकर भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया, जिसमें उन्होंने इसे गरीबों से पैसा लेने का एक तरीका बताया।
राहुल गांधी ने कहा कि BJP आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहती है, जबकि कांग्रेस उन्हें ‘आदिवासी’ कहती है, जो उनके देश के प्रथम मालिक होने का प्रतीक है। राहुल ने जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों के अधिकार को प्राथमिकता देने का वादा किया और जातिगत जनगणना को संसद में पास कराने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने झारखंड में आदिवासियों के लिए 28%, दलितों के लिए 12% और पिछड़ों के लिए 27% आरक्षण देने की बात कही।

झारखंड की 81 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे, जिनमें पहले चरण में 13 नवंबर और दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी।