श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए हैं। यह हादसा हाइव से हेमासर की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ, जहां एक स्विफ्ट कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवकों की पहचान पवन कुमार और संजय कुमार के रूप में हुई है, जो दोनों सगे भाई हैं। दुर्घटना के समय दोनों बाइक पर हेमासर की ओर जा रहे थे जबकि कार श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही थी। एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस में मौजूद खिदमतगारों ने तुरंत घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बीकानेर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि कार और मोटरसाइकिल सवार दोनों ही एक ही परिवार के सदस्य हैं।

