


अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डोडा बरामद किया है। यह कार्रवाई रणजीतपुरा पुलिस ने चक 10 आरडीवाई के पास की। पुलिस टीम ने चक 10 आरडीवाई निवासी 27 वर्षीय पुनमचंद पुत्र जसाराम को करीब 57 किलो अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
