


नोखा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें दो लाख रुपये उधार लेने पर अब तक 17 लाख रुपये चुका देने के बावजूद भी 26 लाख रुपये की मांग जारी है। इस संबंध में नोखा पुलिस थाने में द्वारिका कॉलोनी, नोखा निवासी प्रभु सुथार ने पवन पुत्र मदनलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
प्रार्थी का कहना है कि आरोपित उसकी जान-पहचान का है और उसने जरूरत के समय पवन से दो लाख रुपये दो रुपये सैकड़ा ब्याज पर लिए थे। हालांकि, इसके बाद पवन ने ब्याज दर बढ़ाकर 30 रुपये प्रति सैकड़ा कर दी, जिससे प्रार्थी अब तक 17 लाख रुपये से अधिक चुका चुका है, लेकिन फिर भी पवन अब 26 लाख रुपये और मांग रहा है।

प्रार्थी ने आरोप लगाया कि बकाया राशि न देने पर पवन ने उसकी बाइक और कार भी छीन ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।