


बीकानेर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो साधु वेशधारी शैतानों को बच्चों को अगवा करने का प्रयास करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। यह घटना आज दोपहर चुरा गली क्षेत्र में हुई, जब दो बच्चे स्कूल से घर लौट रहे थे। अचानक, तेज गति से दो साधु उनके पीछे चलने लगे और उनका चेहरा छिपा हुआ था। जब साधु बच्चों के बराबर चलने लगे, तो बच्चे डर के मारे जोर से चिल्लाने लगे।
बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों साधु मौके से भागने लगे। हालांकि, स्थानीय लोगों ने उनका पीछा किया और गजनेर रोड चुंगी चौकी के पास उन्हें पकड़ लिया। फिर पुलिस को सौंप दिया। इस घटना पर श्याम लाल रंगा ने बताया कि उनका पोता हर्षित रंगा (11 वर्ष) और पोती साक्षी रंगा (7 वर्ष) स्कूल से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों साधु पंजाब के निवासी हैं और कोलायत मेले के लिए बीकानेर आए थे। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
