


गाय के खेत में घुसने की बात को लेकर हुए विवाद में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। बीकानेर के बीछवाल थाने में इस संबंध में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। करमीसर निवासी किसनाराम ने पर्चा बयान में बताया कि वह अपनी पत्नी, भतीजे राजकुमार और उसकी पत्नी मनीषा के साथ शोभासर की रोही में ढ़ाणी बनाकर रहते हैं।
प्रार्थी ने बयान में कहा कि आरोपियों कुंभाराम, चम्पादेवी, सहीराम, प्रकाश, देवीलाल, उदाराम, और अमरीदेवी भी उसी क्षेत्र में अपने खेत में ढ़ाणी बनाकर रहते हैं।

5 नवंबर की दोपहर में प्रार्थी की गाय गलती से आरोपियों के खेत में चली गई थी। इसी बात को लेकर रात में आरोपी नुकीले हथियारों से लैस होकर आए और उन्होंने हमला कर दिया। इस हमले में राजकुमार की जान चली गई और अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।