


बीकानेर में नशे के खिलाफ आमजन का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से आम नागरिकों के समर्थन से पुलिस भी एक्शन में आ गई है। बुधवार को बीकानेर पुलिस ने जिलेभर में दबिश देकर नशीले पदार्थ जब्त किए। सदर, जेएनवीसी, नोखा, गंगाशहर सहित कई क्षेत्रों में यह कार्रवाई की गई।
सदर पुलिस ने भुट्टों के बास में सघन तलाशी अभियान चलाया, जिसमें हथियारबंद जवानों के साथ पुलिस ने क्षेत्र के कई घरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध घरों में बेडरूम से लेकर किचन तक की तलाशी ली। सदर क्षेत्र से पुलिस ने एक स्कोर्पियो और दो बाइक जब्त की।
इसके अलावा, नयाशहर एसएचओ विक्रम तिवाड़ी की अगुवाई में पुलिस टीम ने जम्भेश्वर नगर में दबिश देकर 700 ग्राम डोडा, चार ग्राम एमडी और 16 ग्राम स्मैक बरामद की। नोखा पुलिस ने 35 ग्राम एमडी जब्त की। जेएनवीसी थाना के एसएचओ सुरेन्द्र पचार की टीम ने एक व्यक्ति को लग्जरी कार सहित पकड़ा, जिसमें 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। गंगाशहर के एसएचओ समरवीर सिंह की टीम ने एक व्यक्ति को एक किलो 300 ग्राम डोडा के साथ पकड़ा।

बताते चलें कि बीकानेर में नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है। हाल ही में शहर के कई स्थानों पर पुलिस टीम ने इस अभियान के तहत छापेमारी की थी, जिसका उद्देश्य समाज को नशे से मुक्त करना है।