


श्रीगंगानगर में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने एमएमके नहर पर पानी की चोरी का मामला पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, इस नहर में पाइप लगाकर नहरी पानी चुराया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान इसकी भनक लगी, जिसके बाद मौके से पानी चुराने के लिए लगाए गए पाइप हटा दिए गए।
इस मामले में मोरजंडखारी गांव निवासी रामनिवास पुत्र हेतराम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हनुमानगढ़ के सिंचाई विभाग के जेईएन गगनदीप सिंह ने सादुलशहर थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें उन्होंने बताया कि एमएमके नहर पर जांच के दौरान पानी की चोरी पकड़ी गई।
करीब छह दिन पहले आरबी नहर के क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब किसानों ने पानी की चोरी करते लोगों को पकड़ा था। उस समय गंगनहर प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंद सिंह के नेतृत्व में किसानों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

मौजूदा मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल राजवीर द्वारा की जा रही है।