बाबूलाल फाटक के पास रेलवे की खाली जमीन पर आग लगने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के दौरान आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं, जिससे स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, पटाखे की चिंगारी से रेलवे की जमीन पर उगी झाड़ियों में अचानक आग लग गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

