


दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर बीकानेर में पटाखों की बिक्री जोरों पर है। इस बार शहर में लगभग 400 लाइसेंस पटाखों की बिक्री के लिए जारी किए गए हैं, जिससे पटाखों की दुकानों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इस वृद्धि के चलते आम लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर अचानक पटाखों की दुकानों में बढ़ोतरी कैसे हुई।
दूसरी ओर, बिना लाइसेंस और मान्यता के पटाखों की अवैध बिक्री भी हो रही है, जो दुर्घटनाओं और समस्याओं को न्योता देने जैसी है। बीकानेर पुलिस ने ऐसे अवैध विक्रेताओं पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। बीते 24 घंटों में पुलिस ने ऐसे 6 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए हैं जो या तो बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री कर रहे थे या फिर स्टॉक किए हुए थे। इनमें से चार मुकदमे बज्जू क्षेत्र में और दो मुकदमे महाजन क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं।
