दीपावली पूर्व आवश्यक रख-रखाव और पेड़ों की छंटाई के चलते, 28 अक्टूबर को सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने निम्नलिखित क्षेत्रों में रख-रखाव के कार्य के लिए अस्थायी रूप से बिजली बंद रखने का निर्णय लिया है:
- सुबह 08:00 से 10:00 बजे तक
उदासर कृषि क्षेत्र, उदासर गांव, पेमासर गांव और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर.के. पुरम बी ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्कलेव, वैष्णो धाम, मंडा और मृदुल इंजीनियरिंग कॉलेज एवं आसपास के क्षेत्र, मोदी एक्वा, जयपुर रोड, मरुधर, आर.के. पुरम। - सुबह 07:00 से 10:00 बजे तक
चेतनानंद जीएसएस, मूधड़ा बगीची, नत्थूसर गेट के अंदर और बाहर, जोशी टेंट हाउस, फरसोलाई तलाई, बारह गुवाड, नथानियों की सराय, हर्षो का चौक, रतानी व्यासो का चौक, मोहता चौक, मरूनायक चौक, बाठिंया चौक, असाणीयों का चौक, तेलीवाड़ा, हरिजन बस्ती, भैरू कुटिया रोड, बाबा रामदेव पार्क, लाली बाई बगीची, विवेक बाल निकेतन, गोकुल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, लेघाबाड़ी, गीता रामायण पाठशाला, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, बल्लभ कुआं, गेरूलाल कुआं, गोपीनाथ भवन, मूधड़ा चौक। इसमें गंगाशहर और भीनासर के क्षेत्र भी शामिल हैं। - दोपहर 12:30 से 03:00 बजे तक
रामदेव कॉलोनी, मंगलम ग्रीन, विनायक नगर, बसंत विहार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

