रविवार सुबह गंगाशहर क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में इवेंट कंपनी के दो मैनेजरों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों मैनेजर नोखा रोड से बीकानेर लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और कई बार पलटी खाते हुए हाईवे किनारे झाड़ियों में जा गिरी।
बताया गया है कि दोनों मैनेजर नोखा रोड स्थित एक रिसॉर्ट पर इवेंट का कार्य करने गए थे और सुबह-सुबह वापस लौट रहे थे। गंगाशहर थाना क्षेत्र में उनकी कार डिवाइडर से टकराई और करीब चार बार पलटी खाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों के शव कार से बाहर मिले। हादसे के बाद कार के एयरबैग खुले हुए पाए गए, परंतु यह सुरक्षा के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुए।

