‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग बीकानेर में लगातार कार्रवाई कर रहा है। आज इसी अभियान के तहत विभाग की टीम चौखुंटी पुलिया के पास कमला कॉलोनी स्थित आशा मावा कोल्ड स्टोरेज पहुंची, जहां अवधि समाप्त और फफूंद लगा मावा बरामद हुआ। यह मावा पीपों में भरा हुआ पाया गया, जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाहर निकालना शुरू किया। फिलहाल टीम कार्रवाई में जुटी है, लेकिन सड़े मावे की कुल मात्रा अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

