बीकानेर के चिरंजीव तिवाड़ी ने हाल ही में यूरेशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक प्राप्त किया है, जिससे उन्होंने न केवल अपने गृह ज़िले का मान बढ़ाया, बल्कि खेल क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी उत्साहित किया है।
विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री पंकज पीपलवा ने बताया कि रजत पदक विजेता के प्रथम बार बीकानेर आगमन पर विप्र फ़ाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ ने रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर ढोल नगाड़े और तासो के साथ चिरंजीव का माल्यार्पण कर विजयी जुलूस निकाला गया।
युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री नवनीत पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन और कूडो एशिया काउंसिल के तत्वाधान में यूरेशिया कप-2024 का आयोजन अर्मेनिया के येरेवन में किया गया था। इस प्रतियोगिता में चिरंजीव तिवाड़ी ने भारत का गौरव बढ़ाते हुए रजत पदक जीता है। इस शानदार उपलब्धि पर विप्र समाज ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय सचिव भँवर पुरोहित, प्रदेशाध्यक्ष धनसुख सारस्वत, ज़िलाध्यक्ष किशन जोशी, और कई अन्य सक्रिय विप्र बंधुओं का नाम शामिल है। सभी ने चिरंजीव को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
- Advertisement -

