राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में एक महत्वपूर्ण अपडेट आया है। राज्य में शहरों से लेकर गांवों तक हर जरूरतमंद परिवार को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इसके तहत पंजीकृत परिवारों को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा है। योजना में पंजीकृत व्यक्ति सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज पा सकते हैं।
पंजीयन की आखिरी तारीख – 31 अक्टूबर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ 1 नवंबर से शुरू होगा, लेकिन उन परिवारों के लिए जिन्होंने 31 अक्टूबर तक पंजीकरण करवा लिया है। इसके बाद नए पंजीकृत परिवारों को योजना का लाभ 1 फरवरी, 2025 से ही मिलेगा।
लाभार्थियों के लिए 25 लाख का नि:शुल्क इलाज
- Advertisement -
डॉ. शर्मा ने बताया कि कई बार बिना पंजीकरण के परिवार बड़े आर्थिक नुकसान का सामना करते हैं। पंजीकरण होने पर, योजना में 25 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज और 10 लाख का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा।
850 रुपए में सभी परिवार उठा सकते हैं योजना का लाभ
योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक-आर्थिक जनगणना-2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मी और कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवारों का पंजीकरण स्वतः हो रहा है। अन्य परिवारों को 850 रुपए प्रीमियम जमा कर योजना का लाभ मिल सकता है। पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, या जन आधार पंजीयन रसीद के साथ नजदीकी ई-मित्र सेंटर पर जाकर या एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

