


उपचुनाव की तैयारी और आचार संहिता का पालन
राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर नवंबर में उपचुनाव होंगे, जिसके लिए 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनावी माहौल में निर्वाचन आयोग द्वारा गठित उडऩ दस्ते, निगरानी टीम और अन्य प्रवर्तन एजेंसियां सक्रिय रूप से अवैध वस्तुओं की ढुलाई पर नजर रख रही हैं।
अवैध सामग्री की जब्ती
अब तक 13.5 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री पकड़ी गई है, जिसमें 2.5 करोड़ रुपये नकद शामिल हैं। इसके साथ ही, 1.1 करोड़ रुपये की अवैध शराब और 1.5 लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। अलवर और डूंगरपुर में सबसे ज्यादा अवैध नकद राशि पाई गई है, और कुल 9.78 करोड़ रुपये की अन्य सामग्री भी जब्त हुई है।
निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी
निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्चों पर नजर रखने के लिए विशेष पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है। कुल 11 पर्यवेक्षक, जिनमें चार पुलिस पर्यवेक्षक भी शामिल हैं, सातों निर्वाचन क्षेत्रों की निगरानी कर रहे हैं। इसके साथ ही, प्रत्येक क्षेत्र में 72-72 निगरानी दल सक्रिय हैं।

मतदान और परिणाम तिथियां
राज्य की सात विधानसभा सीटों—झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर, और रामगढ़—पर मतदान 13 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।