


अनमोल बिश्नोई पर एनआईए की कड़ी कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया है। एनआईए ने अनमोल पर 2022 में दर्ज दो मामलों में भी आरोप पत्र दायर किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई है, जब हाल ही में मुंबई पुलिस ने खुलासा किया कि महाराष्ट्र के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।
कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल बिश्नोई, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है, वर्तमान में अमेरिका में रह रहा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस के इशारों पर अनमोल विदेश से अपराधों को अंजाम देता है। अनमोल का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों में आया है, जिनमें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी शामिल है। उस पर करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है। 2021 में उसे रिहा किया गया था, और वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत से भागने में सफल हुआ था।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भी जुड़ रहे हैं अनमोल के तार
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी अनमोल बिश्नोई के संबंध सामने आ रहे हैं। मुंबई पुलिस का दावा है कि हत्यारों ने हत्या से पहले अनमोल से स्नैपचेट पर बात की थी, और उसके संपर्क में थे।

लॉरेंस के गैंग में अनमोल की अहम भूमिका
लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को संचालित करने में अनमोल की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जाती है। विदेश में रहकर वह जबरन वसूली, हवाला जैसे अपराधों को अंजाम देता है और गैंग के रोज़मर्रा के कामों की जिम्मेदारी भी संभालता है। गोल्डी बराड़ के साथ, अनमोल और सचिन इस गैंग की गतिविधियों को नियमित रूप से देखते हैं, जबकि गोल्डी वैश्विक स्तर पर इसका सिंडीकेट चलाता है।