दीपावली पूर्व आवश्यक लाइन/फीडर रखरखाव और पेड़ों की कटाई-छंटाई के कारण, 25 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं:
- 07:00 से 10:00 बजे तक: एफ.सी.आई. गोदाम, इंदिरा कॉलोनी, सुभाषपुरा, सांखुडेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, आदि।
- 06:00 से 10:00 बजे तक: खंजाची मार्केट, केईएम रोड, ओल्ड बस स्टेण्ड, कोट गेट, जुनागढ़ फोर्ट आदि।
- 06:30 से 10:00 बजे तक: नायको का मौहल्ला, झूलेवाला, प्रताप बरती कब्रिस्तान के पास, न्यू अब्बासी मेडिकल, होटल सिमरन आदि।
- 07:00 से 10:30 बजे तक: कली माता मन्दिर सुजानदेसर, गंगा रेजीडेंसी, विनायक लोक, महादेव नगर, रेयान स्कूल, ऊन मंडी।
बिजली संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई
Public Hearing on October 25 for Power-Related Issues
बीकानेर शहर में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए बीकेईएसएल द्वारा 25 अक्टूबर को पब्लिक पार्क स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस जनसुनवाई में उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा। मौके पर समाधान नहीं हो पाने पर संबंधित तिथि भी दी जाएगी।

